कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के साथ हमेशा छलावा करती हैः कैलाश विजयवर्गीय
धार, 4 मई (हि.स.)। प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को धार जिले के कुक्षी और राजगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में भ्रष्टाचार और गरीबी समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के साथ छलावा किया है। सम्मेलन को पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधानसभा प्रभारी विनोद शर्मा, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और अक्षय बम ने भी संबोधित किया।
विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकारों वाले राज्यों में अनुसूचित जाति, जनजाति के कोटे से मुस्लिमों को आरक्षण देने का काम कर रही है और यही फॉर्मूला वह पूरे देश में लागू करना चाहती है। इसके साथ ही कांग्रेस विरासत टेक्स की भी बात कर रही है। हमें कांग्रेस के इन मंसूबों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि धार के परिवारजन इस चुनाव में परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और हर बूथ पर कमल खिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पर के संकल्प की पूर्ति में महती भूमिका अदा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।