कांग्रेस का आराेप, प्रदेश का पुलिस महकमा दबाव में भाजपा की कठपुतली बनकरकाम कर रहा है 

WhatsApp Channel Join Now

भाेपाल, 30 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार की प्रदेश की कानून व्यवस्था को मौन और ध्वस्त बताते हुये कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रही है। उज्जैन जिले के महिदपुर में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान भाजपा की आपसी मुठभेड़ में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के बीच हुआ घटनाक्रम भाजपा का जो चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है, उससे प्रदेश शर्मसार हुआ है। उन्होंने विपक्ष में अपनी भूमिका और अपने कर्तव्य बोध को परिलक्षित करते हुये भाजपा में हुई इस आपसी विवाद की घोर निंदा करते हुये कहा है कि एक क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के ऐसा रवैया किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शोभा नहीं देता।

जीतू पटवारी ने शनिवार काे अपने बयान में सवाल उठाते हुये कहा कि उज्जैन के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगाकर उनकी आवाज़ दबाने की नाकाम कोशिश मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके पुलिस महकमें की हताशा को साफ़ दर्शाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं, लड़ने वाले हैं और कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पूरी कांग्रेस पार्टी हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहेगी।

जीतू पटवारी ने कहा कि लड़ाई भाजपाइयों की, मारपीट पूर्व विधायक के साथ, मारने वाले भाजपा केे कार्यकर्ता और एफआईआर कांग्रेस नेताओं पर यह सरकार की हठधर्मिता और पुलिस का पंगु होना दर्शाता है। जनप्रतिनिधि आपके, गुंडे आपके, गुटबाजी आपकी, मारपीट आपसी फिर प्रकरण कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर क्यों?

पीसीसी चीफ ने चेतावनी देते हुये कहा कि भाजपा सरकार और प्रशासन कान खोलकर सुन ले, झूठ और मनगढ़ंत प्रकरण लादना बंद नहीं किए तो सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी और पूरे उज्जैन में कांग्रेस का जनसैलाब ही जनसैलाब दिखेगा जो सरकार की नाक में दम कर देगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story