मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नितेश कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई
भोपाल, 2 सितंबर (हि,स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को पेरिस पैरालम्पिक -2024 में मेंस सिंगल्स बैडमिंटन एसएल3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना बधाई संदेश में कहा है कि नितेश कुमार की लगन और समर्पण खेल जगत के लिए अनुकरणीय है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।