मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पेरिस पैरालम्पिक में निषाद और कथुनिया को पदक जीतने पर दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 2 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेरिस पैरालम्पिक- 2024 में पुरुष हाई जंप टी47 स्पर्धा में निषाद कुमार और पुरुष डिस्कस थ्रो एफ56 स्पर्धा में योगेश कथुनिया को रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से भविष्य में भी सफलता प्राप्त करते रहने की कामना की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि दोनों खिलाड़ियों की यह उपलब्धि अटूट लगन, दृढ़ता एवं प्रतिबद्धता का परिचायक है, जो प्रत्येक भारतीय खेल प्रतिभा के लिए प्रेरणादायक है। यह उत्कृष्ट प्रदर्शन खिलाड़ियों के समर्पण एवं दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों को निषाद और कथुनिया पर गर्व है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story