मप्रः उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि पर शासकीय सेवकों को दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now

- मुख्यमंत्री डॉ. यादव का माना आभार, महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने के आदेश जारी

भोपाल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दीपावली और मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते की सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार माना है। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दीपावली के पर्व के साथ महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 4 प्रतिशत की वृद्धि होने से महंगाई भत्ते की दर 50 प्रतिशत हो गई है।

सोमवार को शासन ने शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेशानुसार महंगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा। राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक न हो।

शासकीय सेवकों को उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने भी दी बधाई

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर सभी शासकीय सेवकों को तोहफा दिया है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने समस्त शासकीय सेवकों को जो पूरी मेहनत और लगन से मध्यप्रदेश को बेहतर बनाने के लिये लगे हुए हैं को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story