मप्रः विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
- ब्रह्मकुमारियों ने भेंट की ट्रॉफी
भोपाल, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सभी वर्गों के लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा निर्वाचन में प्रदेश में मिली सफलता के लिए गुरुवार को भी जनप्रतिनिधयों, समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों ने बधाई दी। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भोपाल की क्षेत्र प्रमुख ब्रह्मकुमारी अवधेश दीदी तथा साथियों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री निवासी पहुंची ब्रह्मकुमारियों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को विजय श्री के प्रतीक स्वरूप ट्रॉफी भेंट की गई। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी अवधेश दीदी ने कहा कि प्रदेश में मिली सफलता मुख्यमंत्री चौहान के अथक परिश्रम और सेवा भाव का परिणाम है। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान के यशस्वी और स्वस्थ जीवन तथा उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। सरिता दीदी और जया दीदी साथ थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।