ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया बच्चों को दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान
- कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों को पोलियो पिलाई दवा
ग्वालियर, 10 दिसंबर (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो अभियान का शुभारंभ किया इस अवसर पर सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रशांत नायक एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। वहीं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके राजौरिया ने गोले के मंदिर चौराहे के पास बने पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
कलेक्टर ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया की आज के दिन बूथ कवरेज बढ़ाया जाए। ट्रांजिट टीम बस स्टैंड, निर्माणधीन मकानो में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों, ईंट भट्टों, पहुंच विहीन एरिया आदि में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाये जिले में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पिये बिना न रहे यह सुनिश्चित करें।
जिला चिकित्सालय मुरार में मुन्नालाल गोयल (अध्यक्ष मध्यप्रदेश बीज निगम) ने एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. राजौरिया एवं सिविल सर्जन डॉ.आर.के.शर्मा ने जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारंभ किया, साथ ही नागेन्द्र राणा जी (पार्षद) ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थाटीपुर पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. के. राजोरिया, डब्ल्यूएच.ओ.के एस.एम.ओ. डा.एम.एस. राजावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता, एन. आर.सी. थाटीपुर प्रभारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, एम.ओ. थाटीपुर डिस्पेंसरी डा. स्वेच्छा दंडोतिया भी उपस्थित रहे।
नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों ने पल्स पोलियो अभियान में की सहभागिता
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग मध्यप्रदेश शासन विकास खण्ड भितरवार अंतर्गत विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे के मार्गदर्शन और एसडीएम देवकीनंदन के निर्देशानुसार नगर भितरवार, आंतरी और विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में कार्यरत नवांकुर तथा प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान में स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक खरे की टीम के साथ सहभागिता कराते हुए बड़ी संख्या में शून्य से पाँच वर्ष और छः से दश बर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाईं।
पल्स पोलियो अभियान में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों के साथ साथ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में जुड़ें सोशल वर्क प्रोग्राम के छात्रों ने भी सहभागिता कराई। पल्स पोलियो अभियान में सर्वश्री कुलदीप नामदेव, यतेन्द्र कुशवाह, लक्ष्मण बाथम, रवि कुशवाह, नीतुकांत, कविता जाटव, प्रियंका जाटव, सपना, तरुनलता, राजू पाठक, डॉक्टर राकेश रावत, रानी पाठक, गौरव भार्गव, भीकम सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में टीम जन अभियान परिषद शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।