सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति के साथ काम होः परिवहन मंत्री
- मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों से की बैठक में चर्चा
भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा को मजबूत करके दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने ठोस रणनीति के साथ काम करने के निर्देश दिये। परिवहन मंत्री सिंह गुरुवार को मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अन्य राज्यों के परिवहन विभाग के अधिकारी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
परिवहन मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में परिवहन के क्षेत्र में जो श्रेष्ठ कार्य हो रहे हैं, उन्हें मध्यप्रदेश में लागू किया जा सकता है। केरल के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उनके राज्य में लागू ई-चालान व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी। मध्यप्रदेश परिवहन अधिकारी-कर्मचारी संघ के पदाधिकारी जीतेन्द्र रघुवंशी और संजय तिवारी ने विभाग के पुनर्गठन की आवश्यकता बताई।
बैठक में गुजरात, कर्नाटक से आये ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के संबंध में सुझाव दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।