मंदसौर: पल्स पोलियो अभियान की तैयारी समय पर पूर्ण करें: कलेक्टर

मंदसौर: पल्स पोलियो अभियान की तैयारी समय पर पूर्ण करें: कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: पल्स पोलियो अभियान की तैयारी समय पर पूर्ण करें: कलेक्टर


पल्स पोलियो अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 5 नवम्बर (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान की आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें।

कलेक्टर ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 10 दिसंबर के दिन अनिवार्य रूप से दवा पिलाएं, कोई भी बच्चा ना छूटे। इस बात का सर्वे भी करें इसके साथ ही बच्चों का नाम उनके माता-पिता के मोबाइल नंबर की सूची भी प्रेषित करें। जिससे क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा सके। छोटे बच्चों में बढ़ रहे वायरल संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फीवर क्लिनिक को भी सक्रिय किया जाए। बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, महिला बाल विकास अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग से जुड़े कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story