निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करें : मंत्री काश्यप
भोपाल, 22 फरवरी (हि.स.)। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने गुरुवार को मंत्रालय में लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग विभाग में निर्माणाधीन क्लस्टर और अधूरे संरचना विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय और लघु उद्योग निगम के अंतर्गत आने वाले निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंत्रि काश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रगतिरत और अधूरे निर्माण कार्यों में आ रही कठिनाइयों को दूर कर शीघ्र पूर्ण करे। बैठक में सचिव एमएसएमई पी नरहरि प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम रोहित सिंह एवं अधिकारी उपस्थित थेl
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।