विद्यार्थियों के प्रवेश से पूर्व उपलब्ध हो संस्थान व पाठ्यक्रम शुल्क की पूरी जानकारी: मंत्री परमार
- उच्च शिक्षा मंत्री ने ने की तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण की विस्तृत समीक्षा
भोपाल, 12 जून (हि.स.)। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बुधवार को मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष में प्रवेश एवं शुल्क विनियमन समिति (AFRC) की बैठक लेकर तकनीकी शिक्षा अन्तर्गत संस्थानों में प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के संस्थानों में प्रवेश लेने के पूर्व, संस्थान एवं पाठ्यक्रम शुल्क संबंधी संपूर्ण अद्यतन जानकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुल्क विनियमन प्रक्रिया को समयावधि पर पूर्ण किया जाए।
तकनीकी शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि विद्यार्थी हमारे लिए सर्वोपरि और महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हमारा ध्येय है। इसके लिए विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उनके सत्र में प्रवेश लेने के पूर्व, संस्थान एवं पाठ्यक्रम शुल्क संबंधी समस्त जानकारी की समयानुसार उपलब्धता हो ताकि विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में सचिव तकनीकी शिक्षा डॉ संजय गोयल और प्रवेश एवं शुल्क विनियमन समिति (AFRC) के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कान्हेरे सहित समिति के अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।