100 दिवस से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण : संभागायुक्त संजीव सिंह
भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.)। संभागायुक्त संजीव सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को 100 दिवस से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 100 दिवसीय टीबी अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों की जानकारी पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित सीएम हेल्पलाइन विषयों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त सोमवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में संयुक्त आयुक्त विनोद यादव, राजस्व उपायुक्त किरण गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समय-सीमा अंकित पत्रों का निराकरण करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर सिंह ने आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित सीएम हेल्पलाइन विषयों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 100 दिवस से लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करें। समय पर निराकरण न करने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों की जानकारी पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त पशु बीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बीमा संबंधी स्वीकृत आवेदनों के निस्तारण एवं बीमा दावों की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीव्र 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि, सहकारिता, मार्कफेड एवं खाद्य विभाग को सोयाबीन उपार्जन, उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। संभागायुक्तद्वारा निर्देश दिए गए कि सतत समीक्षा कर निर्धारित समय पर कृषकों को सोयाबीन एवं धान खरीदी का भुगतान किया जाए। उन्होंने सोयाबीन एवं धान खरीदी की सतत समीक्षा कर प्रगति की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां समय से पूर्ण करें
संभागायुक्त संजीव सिंह ने निर्देश दिए कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी विभागों को सौंपे गए कार्य समय से पूर्ण करें। इस संबंध में सोमवार को संभागायुक्त ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित की। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए सभी विभाग उन्हें सौंपे गये कार्य समय से पूर्ण कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन की आवश्यकता शेष नहीं रहे।
बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, पानी आदि सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सेनानी 25वी वाहिनी कमांडेट राजेश सिंह चंदेल, उपायुक्त राजस्व किरण गुप्ता, संयुक्त उपायुक्त विकास विनोद यादव सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों आदि की बैठक व्यवस्था बेहतर रखी जाये, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय कर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व, लोक निर्माण, जनसम्पर्क, नगर निगम, वि.स.बल एवं पुलिस, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।