समाज सेवक के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक: सहकारिता मंत्री सारंग
- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर प्रबंधकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री सारंग
भोपाल, 6 जुलाई (हि.स.)। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को मध्यप्रदेश के 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में आईबीपीएस के माध्यम से चयनित समिति प्रबंधको को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी दायित्व उन्हें मिला है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं। कोई भी काम छोटा नहीं होता। सफल इंसान वह है जो प्रतिदिन नए ढंग से अपने काम को करते है। आज आप यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपको जो चार महत्वपूर्ण बिंदु ऋण वितरण, वसूली, उपार्जन एवं नवाचार संबंधी जो महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला है, उसका पूरा अनुसरण करेंगे। आप अपनी समिति में सेवा भाव से अपने वरिष्ठ अधिकारियों एवं कनिष्ठ अधिकारियों तथा समिति के सभी सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल रखकर अपने कर्तव्य का निष्पादन भी करेंगे।
मंत्री सारंग अपेक्स बैंक एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ संयुक्त तत्वाधान में भोपाल के न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समिति प्रबंधकों से संवाद भी किया।
मंत्री सारंग ने युवा साथियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के मंत्र को साकार करने की दिशा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के सपने मध्यप्रदेश में आप सभी के माध्यम से साकार हों।
सारंग ने कहा कि आप बेहतर ढंग से अपनी सेवाएं समितियां को उपलब्ध कराएंगे तो समितियॉ निश्चित रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर होंगी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी बनेंगी। हम समितियां को 'ए' 'बी' 'सी' और 'डी' चार भागों में बाटेंगे। उनमें कार्य करने वाले प्रबंधकों की कार्य क्षमता के आधार पर यदि समितियां प्रगति करती हैं तो हम उनके आर्थिक सुदढीकरण की दिशा में भी शीघ्र विचार करेंगे।
आयोजन में प्रमुख सचिव सहकारिता दीपाली रस्तोगी ने संबोधित करते हुए कहा कि अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि सहकारी आंदोलन में पहली बार आईबीपीएस के माध्यम से उच्च शिक्षित युवाओं के आने से प्रदेश का सहकारी आंदोलन निश्चित रूप से सुदृढ़ एवं समृद्ध बनेगा। कार्यक्रम में विपणन संघ के प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि विपणन संघ की कार्य प्रणाली एवं समिति प्रबंधकों के कुशल रुप से कर्तव्य निष्पादन पर प्रकाश डाला।
अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता ने कहा कि आज का आयोजन सहकारिता मंत्री की सोच को साकार करने की दिशा में हमारा प्रयास है। उससे मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। हम बैंक के माध्यम से प्रदेश के सहकारी आंदोलन को सुदृढ़ करने के सरकार के विजन को मूर्त रूप प्रदान करने में सफल हुए हैं।
आयोजन के प्रथम सत्र में सहकारी अधिकरण के सदस्य अरुण माथुर, अपर आयुक्त बीएस शुक्ला, मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव सहकारिता मनोज सिन्हा, एनसीडीसी के निदेशक शेलेन्द सिंह ने भी संबोधित किया एवं आयोजन के द्वितीय सत्र में सहकारिता मंत्री सारंग ने संयुक्त आयुक्त सहकारिता संजय मोहन भटनागर के प्रयासों से सहकारिता विभाग द्वारा निर्मित जैम पोर्टल का उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम अपेक्स बैंक के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम का अनुसरण करते हुए सहकारिता मंत्री सारंग एवं प्रमुख सचिव सहकारिता प्रबंध संचालक मार्कशीट पंजीयन सहकारी संस्थाएं वी प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक और प्रबंध संचालक राज्य सरकारी संघ में पौध-रोपण भी किया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट एवं नवाचार का कार्य करने वाली 6 सहकारी समितियां खरगोन की गुजरिया खेड़ी पैक्स को ड्रोन आधारित नवाचार के लिए एवं सोलर विस्तार सहकारी समिति संस्था को सोलर पावर विस्तार के क्षेत्र में, उज्जैन की पैक्स रुपेटा को जन औषधि केंद्र के लिए, पातालकोट पर्यटन सहकारी समिति तामिया छिंदवाड़ा को पर्यटन के क्षेत्र में, जिला धार की सीडी लाइफ सहकारी एफपीओ को आय दुगना करने के क्षेत्र में तथा सहकारी बैंक सीहोर के नितिन मेहता को टैक्स कंप्यूटराइजेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।