इंदौरः कमिश्नर ने किया मानसिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

इंदौरः कमिश्नर ने किया मानसिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः कमिश्नर ने किया मानसिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण


इंदौरः कमिश्नर ने किया मानसिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण


इंदौर, 21 नवंबर (हि.स.)। संभागायुक्त मालसिंह ने मंगलवार को इंदौर के मानसिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, मानसिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. वी.एस. पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संभागायुक्त मालसिंह ने मानसिक चिकित्सालय पहुंचकर ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्ची बनाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराये जाने वाली चिकित्सा सुविधा आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने अस्पताल के कार्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रिकार्ड और फाईलों को व्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश भी दिये। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने अस्पताल के पैरामेडिकल स्टॉफ से भी चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story