रीवाः कमिश्नर ने की आबकारी विभाग की समीक्षा, लंबित राजस्व वसूली के निदेश

रीवाः कमिश्नर ने की आबकारी विभाग की समीक्षा, लंबित राजस्व वसूली के निदेश
WhatsApp Channel Join Now
रीवाः कमिश्नर ने की आबकारी विभाग की समीक्षा, लंबित राजस्व वसूली के निदेश


रीवा, 13 दिसंबर (हि.स.)। कमिश्नर कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने आबकारी विभाग से राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व वसूली की शत-प्रतिशत पूर्ति करें। इसके साथ-साथ संभाग के सभी जिलों में पुलिस एवं राजस्व प्रशासन से समन्वय बनाकर शराब की अवैध बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि शराब के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों को राजसात कराएं। रीवा तथा सीधी लक्ष्य से कम वसूली का कारण स्पष्ट करें। गत वर्ष की तुलना में शराब बिक्री से प्राप्त होने वाले राजस्व में संभाग में 6.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आबकारी उपायुक्त इस संबंध में विश्लेषणात्मक जानकारी प्रस्तुत करें।

कमिश्नर ने कहा किसभी जिलों में गत वर्षों की करोड़ो रुपये की वसूली शेष है। अभियान चलाकर लंबित राशि वसूल कराएं। संभागीय समीक्षा बैठक में वसूली के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जो प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं उनमें स्टे समाप्त करने तथा शेष प्रकरणों की लंबित राशि के वसूली के विशेष प्रयास करें। कम्पोजिट दुकान खुलने के बाद देशी और विदेशी शराब की बिक्री में कमी अथवा वृद्धि के संबंध में उपायुक्त आबकारी विश्लेषण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही विभाग से राजस्व प्राप्ति तथा शराब के अवैध व्यापार पर की गई कार्यवाही की नियमित समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

बैठक में उपायुक्त आलोक खरे ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में संभाग के सभी जिलों में राजस्व की वसूली वर्ष के अंत तक शत-प्रतिशत हो जाएगी। कम्पोजिट दुकान खुलने के बाद सतना और रीवा जिले में देशी मदिरा की बिक्री में कमी आई है। जबकि विदेशी मदिरा और बियर की बिक्री में वृद्धि हुई है। सीधी और सिंगरौली जिले में शराब की बिक्री में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। संभाग के सभी जिलों में इस वित्तीय वर्ष के लिए 229 कम्पोजिट दुकानों के लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। शराब की अवैध बिक्री तथा परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, सहायक आयुक्त आबकारी रीवा अनिल जैन, उप संचालक डीएस सिंह तथा सभी जिलों के आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story