खरगोनः कमिश्नर ने की राजस्व प्रकरणों की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः कमिश्नर ने की राजस्व प्रकरणों की समीक्षा


खरगोन, 20 अप्रैल (हि.स.)। इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने शनिवार को खगरोन प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मण्डलोई, सभी तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित थे।

कमिश्नर सिंह ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि अविवादित नामांतरण, सीमांकन एवं बटवारा के प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण हो जाना चाहिए। नामांतरण के प्रकरण तीन माह के भीतर निराकृत हो जाना चाहिए। इसी प्रकार सीमांकन के प्रकरण के निराकरण में एक माह से अधिक का समय नहीं लगना चाहिए।

नक्शा शुद्धिकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अगले दो तीन माह में कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत नक्शों का शुद्धिकरण पूर्ण कर लिया जाए। समग्र आईडी से खसरे की ई-केवायसी की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकत बताई और कहा कि इसके लिए जनपद पंचायत के सीईओ, ग्राम पंचायत के सचिव एवं संबंधित क्षेत्र के पटवारी को संयुक्त रूप से मिलकर काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देशित किया कि आरसीएमएस पोर्टल पर समय सीमा से बाहर होने वाले र्प्रकरणों में जिम्मेदार पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं लोक सेवा गांरटी के अंतर्गत उन पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न राजस्व मदों में वसूली, आरबीसी-6-4 एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story