मुरैनाः चंबल संभागायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया निराकरण का आश्वासन

मुरैनाः चंबल संभागायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया निराकरण का आश्वासन
WhatsApp Channel Join Now
मुरैनाः चंबल संभागायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया निराकरण का आश्वासन


मुरैनाः चंबल संभागायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया निराकरण का आश्वासन


मुरैना, 25 जून (हि.स.)। जनसुनवाई में आने वाले लोगों को न्याय मिले, इसके तहत चम्बल संभागायुक्त संजीव कुमार झा ने मंगलवार को लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने इस दौरा 06 आवेदनकर्ताओं की बारी-बारी से समस्याएं सनी और उनको निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

जनसुनवाई के दौरान बानमौर निवासी जालिम सिंह ने आवेदन प्रस्तुत किया कि अनुसूचित जाति बस्ती ग्राम बिचौला में हनुमान मंदिर से बीजासेन माता मंदिर तक जाने वाले आम रास्ते पर पटवारी की सांठ-गांठ से गांव के लोगों ने दीवार खड़ी कर अतिक्रमण कर लिया है। चम्बल आयुक्त ने आवेदन पर विचार करते हुये एसडीएम मुरैना को कार्यवाही करने के लिये लिखा है।

वहीं, कैलारस के ग्राम हटीपुरा निवासी रामजीलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत में 24 लाख 70 हजार और 14 लाख 83 हजार रुपये के दो निर्माण कार्य करा दिये गये है। जिसमें लगभग 24 लाख रुपये का गबन किया गया है। इस पर चम्बल आयुक्त ने कार्यवाही करने के लिये जिला सीईओ को निर्देश दिये। श्योपुर जिले के ग्राम डोडर निवासी सम्भूदयाल शर्मा ने आवेदन प्रस्तुत किया है कि ग्राम डोडर में पारम नदी पर रपटा-डेम का निर्माण होने से सैकड़ो गांवों के लिये आवागमन की सुविधा होगी। आयुक्त ने आवेदन को संज्ञान में लिया है और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये कार्य कराने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार ग्राम खेड़ा-मेवदा के निवासी देवेन्द्र शर्मा और सतेन्द्र, दिलीप कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद ने नामान्तरण कराने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। जिन पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त ने तहसीलदार को दिये हैं।

जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में आए 132 आवेदन

वहीं, राज्य शासन के निर्देशों के तहत कलेक्ट्रेट जिला मुरैना में जिला स्तरीय जनसुनवाई में 132 आवेदनकर्ताओं को अधिकारियों ने सुना और उनका समाधान भी किया। जनसुनवाई संयुक्त कलेक्टर आरबी नाडिया, शुभम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, प्रतिज्ञा शर्मा, समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान 132 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें एक आवेदन ऐसा पाया गया, जो टीएल बैठक में निराकरण होना संभव था। उस आवेदन को मार्क कर तत्काल एसडीएम सबलगढ़ को भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story