शहडोलः कमिश्नर ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण

शहडोलः कमिश्नर ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
शहडोलः कमिश्नर ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण


- डिंडौरी के मरीज रामपाल को कराया चिकित्सालय में भर्ती

शहडोल, 19 मई (हि.स.)। संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने रविवार को बिरसा मुण्डा मेडिकल कालेज शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सीधे मरीजों से चर्चा की तथा मरीजों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश डीन मेडिकल कालेज डॉ गिरीस बी रामटेके एवं अन्य प्रशासकीय अधिकारियों को दिए।

कमिश्नर ने मेडिकल कालेज के प्रवेश द्वारा में निरीक्षण के पूर्व मरीजों से चर्चा की, चर्चा के दौरान डिंडौरी जिले के ग्राम अमनी पिपरिया के मरीज रामपाल से चर्चा की। चर्चा के दौरान मरीज रामपाल ने कमिश्नर को बताया कि सोनोग्राफी रिपोर्ट के अभाव में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती नहीं किया जा रहा है, जिस पर कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित डीन एवं अन्य चिकित्सकों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मरीज रामपाल को तत्काल भर्ती कराएं तथा उसे समुचित उपचार मुहैया कराएं।

मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने गहन चिकित्सा इकाई में मरीज रामलाल चौधरी, ग्राम पंचायत खाम्हीडोल के सर्पदंश से पीड़ित मरीज विष्णु बैगा, जैतहरी के मरीज राजकुमार वर्मा, अनूपपुर जिले के मरीज बद्री प्रसाद यादव, कोतमा की मरीज मुन्नी बाई द्विवेदी, अनूपपुर जिले के ग्राम कुडैली के मरीज रामनिवास चौधरी, ग्राम पंचायत मझौली के मरीज ईश्वरदीन अहिरवार एवं अन्य मरीजों से रूबरू चर्चा की। चर्चा के दौरान कमिश्नर ने उपचार करा रहे मरीजों के उपचार के संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मरीजों को शीघ्र स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी और मरीजों को ढाढ़स बंधाया।

कमिश्नर ने एनआईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों की सेहत के संबध में चिकित्सकों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने सैंपल लैब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि सिकल सेल के उपचार के लिए मेडिकल कालेज आने वाले मरीजों का डाटा भी एकत्रित करें तथा डाटा उपलब्ध कराएं, ताकि शहडोल संभाग में सिकल सेल के उपचार के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके।

कमिश्नर ने सेन्ट्रल लैब का भी निरीक्षण किया तथा लैब के रिपोर्ट का अवलोकन किया। कमिश्नर ने लैब में मरीजों से चर्चा की चर्चा के दौरान लैब टेक्नीशियन ने कमिश्नर को बताया कि अभी मौसमी बीमारियों के प्रकरण आ रहे हैं मलेरिया के प्रकरणों में कमी आई है। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री एवं अन्य अधिकारी साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story