मप्रः सागर कमिश्नर ने पन्ना जिले के दूरस्थ ग्रामों में हुई ओलावृष्टि क्षेत्र का किया निरीक्षण

मप्रः सागर कमिश्नर ने पन्ना जिले के दूरस्थ ग्रामों में हुई ओलावृष्टि क्षेत्र का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सागर कमिश्नर ने पन्ना जिले के दूरस्थ ग्रामों में हुई ओलावृष्टि क्षेत्र का किया निरीक्षण


सागर, 14 फरवरी (हि.स.)। संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने पन्ना जिले के प्रवास के दौरान बुधवार को अजयगढ़ तहसील के विभिन्न दूरस्थ ग्रामों में पहुंचकर विगत दिवस हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संभागायुक्त डॉ. सिंह रावत ने सागर संभाग के पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के दूरस्थ ग्राम देवलपुर, मोचक, नरदुहा में विगत दिवस हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से फसल एवं मकान नुकसान का जायजा लिया एवं ग्रामवासियों से मौके पर चर्चा की। उन्होंने तत्काल जांच समिति गठित की एवं तीन दिवस में अतिवृष्टी एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल मुआवजा राशि वितरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर पन्ना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story