इंदौरः संभागायुक्त ने की नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक
इन्दौर, 06 जून (हि.स.)। संभागायुक्त एवं आयुक्त पुनर्वास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण दीपक सिंह ने गुरुवार को नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। उन्होंने नर्मदा बचाओं आंदोलन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर के साथ आए प्रतिनिधियों और डूब प्रभावितों की समस्याएं सुनीं।
इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने भू अर्जन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र में जाकर कैंप लगाकर डूब प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं सुनें और निराकरण कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए के पुनर्वास के स्थलों में सभी नागरिक सुविधाएँ सुनिश्चित हों। शासन के इस संबंध में जो भी निर्णय हैं उनका पालन किया जाए। बैठक में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।