इंदौरः कमिश्नर ने एमटीएच हॉस्पीटल का किया आकस्मिक निरीक्षण
- व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के दिये निर्देश
इन्दौर, 5 मार्च (हि.स.)। संभागायुक्त मालसिंह मंगलवार को अचानक एमटीएच हॉस्पीटल पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं और सुविधाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने संतुष्टी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ तथा चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाई जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा तथा परेशानी नहीं हो।
संभागायुक्त मालसिंह ने एमटीएच हॉस्पीटल पहुंचकर ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी की व्यवस्थाओं को देखा। डॉक्टरों तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों के लिए बनाये जा रहे टीन शेड को भी देखा। साथ ही उन्होंने हॉस्पीटल परिसर के पुराने भवन की जानकारी भी ली। उन्होंने इस जगह का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने टायलेट में पाईप लाइन बार-बार चौक होने वाली समस्या से निजात के लिये बडे पाईप डालने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, उप अधीक्षक, कंसलटेंट, सहायक अस्पताल प्रबंधक तथा अन्य स्टाफ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।