अशोकनगर: कालोनाईजरों ने की युवती के साथ लाखों की ठगी
अशोकनगर,11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में जहां अधिकांश कालोनाइजर अवैध कालोनियों, भू माफियागिरी के लिए चर्चित हैं, अब वे लोगों के साथ धोखाधड़ी करने में भी पीछे नहीं, यहां दो कालोनाईजरों से द्वारा एक युवती के साथ लाखों की ठगी कर दी, पुलिस ने ठगी का प्रकरण दर्ज किया है।
मामले को लेकर सिटी कोतवाली टीआई रविप्रताप सिंह चौहान ने रविवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि मुकेश साहू और अंकित अग्रवाल के विरुद्ध प्रकरण धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना जारी है, विवेचना के आधार पर और भी कार्रवाई की जा सकती है। दर असल सिटी कोतवाली में दीक्षा गुप्ता पत्नी हिमांशु गुप्ता की शिकायत पर कालोनाईजर मुकेश साहू और अंकित अग्रवाल के विरुद्ध जमीनी मामले में धोखाधड़ी, गाली गलौच का प्रकरण दर्ज किया गया।
दीक्षा गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपित कालोनाईजरों से वर्ष 2023 में फुटेरा पछार ईसागढ़ में करीब तीन बीघा जमीन खरीदी गई थी, जिसके बदले में दलाल चंद्रमोहन शर्मा की मौजूदगी में 50 लाख नगद और 9-9 लाख के चैक अदा किए गए। इस प्रकार 68 लाख रुपये का भुगतान किया गया। तत्पश्चात जमीन की रजिस्ट्री कराई गई।
तथ्य छिपा कर बेची जमीन
आरोपित कालोनाईजरों पर आरोप है कि उक्त जमीन को अपनी वैधानिक सम्पत्ति बताकर बेचा गया, जबकि जमीन पहले से अदालत में विवाद में थी, प्रकरण विचाराधीन था। उक्त प्रकरण में अदालत ने वर्ष 2024 में अपना निर्णय सुनाते हुए रजिस्ट्री शून्य घोषित कर दी। आरोप है कि आरोपित कालोनाईजरों को अदालत में चल रहे जमीन विवाद की जानकारी होने के बावजूद उनके साथ धोखाधड़ी की गई। जब शिकायत कर्ता ने अपने रुपये वापिस मांगे आरोपित कालोनाईजरों ने इंकार कर दिया और उल्टे गाली गलौच करने पर उतारू हो गए। दीक्षा गुप्ता द्वारा प्रकरण की जानकारी कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस को दी गई, जिस पर से पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार

