छिंदवाड़ाः तेज रफ्तार पिकअप और डंपर के बीच भिंड़त, तीन युवकों की मौत
छिंदवाड़ा, 11 मई (हि.स.)। जिले के देहात थाना अंतर्गत परासिया बाइपास रोड पर शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार डंपर और पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पिकअप वाहन में गोवंश भरा हुआ था। हादसे में 11 गोवंश ने भी जान चली गई। सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत गोवंश और मृतकों के शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार तड़के चार से पांच बजे के बीच हुआ। गोवंश से भरा पिकअप वाहन अमरवाड़ा रिंग रोड से तेज गति से जा रहा था। इसी दौरान परासिया बाइपास पर एक रेत से भरा डंपर आ रहा है। झंडा रिंग रोड के पास दोनों वाहनों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप में भरे 11 गोवंश की मौत हो गई। एक गोवंश गंभीर घायल हो गया। वहीं पिकअप ले जा रहे तनवीर निवासी अकोला, मोसिन एवं समीर निवासी अमरावती की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत गोवंश और मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।