इंदौरः राऊ-खलघाट फोरलेन पर कार और बाइक की सीधी भिंडत, 14 साल की बच्ची समेत तीन की मौत

इंदौरः राऊ-खलघाट फोरलेन पर कार और बाइक की सीधी भिंडत, 14 साल की बच्ची समेत तीन की मौत
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः राऊ-खलघाट फोरलेन पर कार और बाइक की सीधी भिंडत, 14 साल की बच्ची समेत तीन की मौत


इंदौर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बडगोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले राऊ-खलघाट फोरलेन पर मंगलवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल लाया गया है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार, हादसा राऊ-खलखाट फोरलेन पर नांदेड़ के पास शक्ति कोल्ड स्टोरेज के समीप हुआ। मंगलवार को दोपहर यहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 14 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story