खंडवा: इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बस और ट़्रक की सीधी भिंड़त, एक यात्री की मौत, कई घायल

खंडवा: इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बस और ट़्रक की सीधी भिंड़त, एक यात्री की मौत, कई घायल
WhatsApp Channel Join Now
खंडवा: इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बस और ट़्रक की सीधी भिंड़त, एक यात्री की मौत, कई घायल


खंडवा, 21 दिसंबर (हि.स.)। खंडवा में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक यात्री बस और ट्रक की आमने सामने से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी अनुसार घटना छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के देशगांव के पास गुरुवार तड़के पांच बजे की है। यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस महाराष्ट्र से इंदौर जा रही थी। इस दौरान तोरणी फाटा के पास इंदौर की तरफ से आ रहे एक ट्रक की बस से आमने सामने से टक्कर हो गई। भिंड़त ऐसी थी कि ट्रक का आधा हिस्सा अलग हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बब्बन निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है। जबकि आठ लोग घायल है। गंभीर घायलों को खंडवा जिला अस्पताल तथा सामान्य घायलों को छैगांवमाखन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था। वह शराब पीते-पीते बस चला रहा था। यात्रियों ने टोका तो कहने लगा कि ब्रेफिक्र रहो इंदौर पहुंचा दूंगा। हादसे के बाद ड्राइवर, कंडक्टर दोनों फरार हो गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story