अनूपपुर: भव्यता, दिव्यता एवं आध्यात्मिकता के तर्ज पर नर्मदा महोत्सव की करें तैयारी-कलेक्टर
अनूपपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की विश्व प्रसिद्ध नर्मदा उद्गम अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव को भव्यता, दिव्यता एवं आध्यात्मिकता के दृष्टिकोण से आयोजित करने के लिए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर पंचोली अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारी पूर्व वर्ष की भांति पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ की जाए। महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर की साफ-सफाई, मां नर्मदा की शोभा यात्रा, स्थानीय कला का मंचन, टेंट व्यवस्था, सफाई, बेरीकेटिंग, लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम, जल स्वच्छता, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधाएं, महाआरती, पूजन, रामघाट की सफाई और कन्या भोज भंडारा जैसी सभी व्यवस्थाओं का समुचित आयोजन पूरी जिम्मेदारियों से निर्वहन के साथ मनोयोग एवं समर्पण सहित किया जाए।
एमपी ई-सेवा पोर्टल की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पोर्टल की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और आने वाले सभी आवेदनों को लोक सेवा के माध्यम से पोर्टल मंि ही प्राप्त करें। सभी अधिकारी पोर्टल में ऑनबोर्ड हों और समस्त आवेदन एवं शिकायतें पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त की जाएं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की लगभग 550 सेवाएं इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हैं। पोर्टल के जरिए योजनाओं की पात्रता ट्रैकिंग और डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों दोनों को सुविधा होगी।
जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के वोटर आईडी कार्ड निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने प्राचार्य तुलसी महाविद्यालय को निर्देश दिए कि जिले के समस्त कॉलेजों में विशेष कैंप का आयोजन किया जाए। इस आयोजन की मॉनिटरिंग अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व के माध्यम से की जाएगी। सभी विद्यार्थियों के वोटर आईडी कार्ड बनाने और आगामी मतदान में उनकी सहभागिता निभाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
‘‘संकल्प से समाधान’’ अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी क्लस्टर नोडल अधिकारी से प्राप्त कर निर्देश दिए कि सभी क्लस्टर नोडल अधिकारी अपने-अपने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर आवेदनों को प्राप्त करें और रजिस्टर में दर्ज करायें। सचिव एवं रोजगार सहायक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना जिला अधिकारी की जिम्मेदारी है। इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारियों की समीक्षा में उन्होंने अधिकारियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, झांकी एवं मंचीय बैठक व्यवस्था से संबंधित तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और समय सीमा में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की भी जानकारी प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी से निरीक्षण एवं मूल्यांकन संबंधी जानकारी ली और प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। नगरीय प्रशासन विभाग एवं कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि वे नलों की पाइपलाइन का समय-समय पर निरीक्षण करें और लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएँ। साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के अंतर्गत सीमांकन, नामांकन और बंटवारा कार्य की स्थिति की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर प्राशी अग्रवाल सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
नर्मदा महोत्सव के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन अधिकारियों को सौंपे दायित्व
मां नर्मदा के उद्गम स्थल पावन तीर्थ अमरकंटक क्षेत्र को प्रकृति द्वारा प्रदत्त विविधताओं एवं विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाकर क्षेत्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित कर स्थानीय जनजाति समुदाय के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की मंशा से जिला प्रशासन द्वारा 24 एवं 25 जनवरी 2026 को ‘‘अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2026 एवं निर्झरणी महोत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

