जबलपुर: कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ
जबलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर - कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने शुक्रवार को सुशासन की शपथ ली । कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे ।
अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ अपर कलेक्टर नाथूराम गौड ने दिलाई । ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस बार 24 दिसम्बर को रविवार और 23 दिसम्बर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने से सुशासन की शपथ शुक्रवार को दिलाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।