मैहरः कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण, देखे निर्माण कार्य

मैहरः कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण, देखे निर्माण कार्य
WhatsApp Channel Join Now
मैहरः कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण, देखे निर्माण कार्य


सतना, 21 मई (हि.स.)। मैहर कलेक्टर रानी बाटड मंगलवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान उन्होंने शासकीय कार्यालय के संचालन, निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को जीतनगर की आंगनवाड़ी केंद्र मौके पर बंद मिली। साथ ही निरीक्षण के दौरान ग्राम पोड़ी की उचित मूल्य की दुकान में कई अनियमितताओं की भी सूचना मिली। बताया गया कि इस महीने का खाद्यान्न का वितरण नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर रानी बाटड ने मैहर के सीएम राइज स्कूल के चले रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य बंद पाया गया। उन्होने आंगनवाड़ी केंद्र पोंड़ी का भी निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर से बच्चों के टीकाकरण और पंजीकृत बच्चों के बारे में आवश्यक जानकारी ली। इस पर कलेक्टर ने निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मैहर विकाश सिंह, तहसीलदार मैहर जितेंद्र पटेल मौजूद रहे।

ग्राम कोयलारी में 3 दिवस के लिये होगी अंशकालिक खरीदी

बरही-मैहर रोड स्थित महानदी ब्रिज पर समस्त वाहनों के आवागमन को कलेक्टर कटनी द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। महानदी के ब्रिज की दूसरी पार स्थित ग्राम कायेलारी के कृषकों द्वारा अपनी फसल का विक्रय आमातारा खरीदी केंद्र पर किया जा रहा है। लेकिन महानदी ब्रिज पर वाहनों के आवागमन को लेकर जारी प्रतिबंधात्मक आदेश से कृषकों को उनकी उपज विक्रय करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके दृष्टिगत मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने कृषकों को फसल विक्रय की सुविधा प्रदान करते हुये अंशकालिक तौर पर ग्राम कोयलारी में ही 3 दिवस के लिये आमातारा खरीदी केंद्र संचालित करने का आदेश जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story