सागरः कलेक्टर ने किया नगर का भ्रमण, कहा- शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए छोटे-बड़े दुकानदार सहयोग करें

WhatsApp Channel Join Now
सागरः कलेक्टर ने किया नगर का भ्रमण, कहा- शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए छोटे-बड़े दुकानदार सहयोग करें


- हम सभी अपने मूल नागरिक कर्तव्य अवश्य निभाएं - कलेक्टर संदीप जी. आर.

सागर, 13 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जीआर ने शुक्रवार को नगर का पैदल भ्रमण कर शहर की साफ-सफाई का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ, स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए छोटे-बड़े सभी दुकानदार एवं आम नागरिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी एक नागरिक के नाते अपने मौलिक कर्तव्य अवश्य निभाएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट विजय डेरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय तथा उसके सामने की सड़क, डफरिन अस्पताल के का क्षेत्र, बस स्टैंड, नगर निगम रोड, एक्सीलेंस स्कूल, स्टेट बैंक रोड, डिग्री कॉलेज चौराहा, तीन मड़िया चौराहे का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने छोटे-बड़े दुकानदारों एवं आम नागरिकों से अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को अच्छा बनाएं। सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने एकरूपता के साथ बोर्ड लगाएं जिससे कि शहर की सुंदरता बढ़े।

उन्होंने कहा कि आने वाले 27 सितंबर को देश-विदेश से बड़े-बड़े उद्योगपति सागर आऐंगे। हमें अपने निजी एवं शासकीय परिसरों, सड़कों, दुकानों को साफ एवं स्वच्छ रखना है जिससे सागर की गरिमा, गौरव की झलक दिखे। उन्होंने बस स्टैंड पर टायरों की गोदाम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए एवं दुकान मालिकों से कहा कि बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार के ट्यूब टायर का भंडारण न किया जाए। उन्होंने चाय-पान, नाश्ता, भोजनालय आदि के दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकानों में स्वच्छता बनाए रखें, खाने पीने की भी सामग्री साफ स्वच्छता पूर्ण रखें तथा अपने प्रतिष्ठानों में रंगाई पुताई करें। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लगे बोर्ड को भी हटाकर नए बोर्ड लगाएं एवं गंदगी को इकट्ठा न होंने दें।

कलेक्टर संदीप जी. आर. ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि सात दिवस के अंदर सभी सड़कों की मरम्मत की जाए, यहां वहां वाहन खड़े न होंने दें। बिजली के तारों को ठीक करें। उन्होंने बिजली के खंभों पर लगे पोस्टर, बैनर को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

दो दिवस के अंदर लगवाएं मुख्य गेट

कलेक्टर निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्राचार्य सुधीर तिवारी को निर्देशित किया कि विद्यालय की बाउन्ड्री वॉल की तत्काल रंगाई पुताई कराएं एवं दो दिवस के अंदर मुख्य गेट भी लगवाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पार्किंग के लिए भी समूचित व्यवस्था की जाए।

कलेक्टर पहुंचे शराब दुकान, की गई चालानी कार्रवाई

कलेक्टर संदीप जी. आर. निरीक्षण के दौरान स्टेट बैंक के सामने स्थित शराब दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने गंदगी देखकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और चालानी कार्रवाही करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शराब दुकान पर किसी भी प्रकार की गंदगी एवं ग्लास, प्लास्टिक नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने तत्काल आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित दुकान का चालान बनाएं एवं सफाई करने हेतु निर्देशित करें।

कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य को दिया नोटिस

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कन्या महाविद्यालय के भवन को देखा जहां उन्होंने रंगाई, पुताई एवं गंदी दीवारों पर झाड़ियों को देखकर तत्काल नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि प्राचार्य को नोटिस देकर तीन दिवस में रंगाई, पुताई एवं सफाई की जाए।

कलेक्टर पहुंचे सीएमएचओ ऑफिस

कलेक्टर संदीप जी. आर. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सभी कमरों एवं परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि संपूर्ण कार्यालय में साफ-सफाई रखें एवं अनुपयोगी वस्तुओं को तत्काल कार्यालय से हटाएं। उन्होंने कहा कि कार्यालय के मुख्य गेट से आवागमन शुरू करने के लिए नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया एवं कहा कि तत्काल मुख्य गेट की सीढ़ियां बनाई जाएं।

कलेक्टर ने समस्त शहरवासियों से अपील की कि आगामी 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन पीटीसी ग्राउंड मैदान पर किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित देश-विदेश के उद्योगपति कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आयेंगे। हमें अपने सागर को साफ-स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आप आज से ही कार्य शुरू करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story