सीहोरः कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा, देखी मतदान की कार्यवाही
सीहोर, 11 सितंबर (हि.स.)। नगर पालिका सीहोर के वार्ड क्रमांक 30 रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के पार्षद पद के उप चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 07 बजे से शाम छह बजे तक मतदान की कार्यवाही हुई। इस वार्ड में तीन मतदान केंद्र केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सिपाहीपुरा और मेवातीपुरा कस्बा में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की।
उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से मतदान की कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सहित उपस्थित अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस वार्ड के पार्षद पद के लिए 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड में कुल 2644 मतदाता हैं जिनमें 1280 पुरूष और 1364 महिला मतदाता शामिल हैं। जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 91 पर कुल 1064 मतदाता हैं, जिसमें 514 पुरुष तथा 551 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार केंद्र क्रमांक 92 पर कुल 731 मतदाता हैं, जिसमें 355 पुरुष एवं 376 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार केंद्र क्रमांक 93 पर कुल 848 मतदाता हैं, जिसमें 411 पुरुष एवं 437 महिला मतदाता हैं। इस दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर मतदान केंद्र क्रमांक 251 के बीएलओ निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र क्रमांक 251 मांगलिक भवन भैरूंदा में नियुक्त बीएलओ हरिप्रसाद तंवर प्राथमिक शिक्षक सुभाष स्कूल भैरूंदा को निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरतने तथा कार्य में रूचि नहीं लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भैरूंदा नियत किया गया है। बीएलओ हरिप्रसाद तंवर को डोर टू डोर मतदाताओं का सत्यापन एवं डीएसई का निराकरण किए जाने के लिए बुधनी विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 251 में बीएलओ के पद पर नियुक्त किया गया था। उनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर मतदान केंद्र क्रमांक 257 के बीएलओ निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा के मतदान केंद्र क्रमांक 257 उर्दू माध्यम माध्यमिक शाला पर नियुक्त बीएलओ सलीम खान, आमीन सिचाई विभाग को निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरतने तथा कार्य में रूचि नही लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भैरूंदा नियत किया गया है। बीएलओ सलीम खान को डोर टू डोर मतदाताओं का सत्यापन एवं डीएसई का निराकरण किए जाने के लिए बुधनी विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 257 में बीएलओ के पद पर नियुक्त किया गया था। उनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।