ग्वालियरः कलेक्टर ने लिया ईवीएम कमीशनिंग व मॉकपोल का जायजा
- एमएलबी कॉलेज में मतदान के लिए ईवीएम मशीनें हो रही हैं तैयार
ग्वालियर, 29 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) व वीवीपैट तैयार करने (कमीशनिंग) का काम जारी है। विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम की तैयारी एमएलबी कॉलेज में की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सोमवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग (तैयारी) का जायजा लिया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर ईवीएम कमीशनिंग का कार्य करने के निर्देश इस अवसर पर दिए।
एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है। कमीशनिंग कार्य के तहत हर मशीन पर नोटा सहित लोकसभा का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के हिसाब से मत पत्र लगाए जा रहे हैं। साथ ही बैटरी लगाकर प्रत्याशियों एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) भी कराया जा रहा है। लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित की गईं पांच प्रतिशत ईवीएम में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत एक-एक हजार वोट डालकर मॉकपोल किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य ईवीएम में भी नोटा सहित सभी बटन एक-एक बार दबाकर मॉकपोल किया जा रहा है। इसके बाद मशीन का सभी डाटा क्लीयर कर मशीन को स्विच ऑफ किया जा रहा है। मतदान के लिये पूर्णत: तैयार हो रहीं सभी ईवीएम स्ट्राँग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जा रही हैं। रिजर्व रूप से भी ईवीएम तैयार कराई जा रही हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसलिए हर मतदान केन्द्र पर कंट्रोल यूनिट के साथ दो बैलेट यूनिट लगाई जायेंगीं। पहली बैलेट यूनिट पर 16 उम्मीदवारों के नाम और दूसरी बैलेट यूनिट पर 17, 18 व 19 क्रमांक वाले प्रत्याशियों के नाम रहेंगे।
ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण की ईवीएम की कमीशनिंग व मॉकपोल का कार्य वहाँ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी की देखरेख में किया जा रहा है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में सहायक रिटर्निंग अधिकारी अतुल सिंह, ग्वालियर पूर्व में सहायक रिटर्निंग अधिकारी विनोद सिंह, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण में सहायक रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र बाबू यादव, विधानसभा क्षेत्र भितरवार में सहायक रिटर्निंग अधिकारी डीएन सिंह और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) में वहां के सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिव्यांशु चौधरी की निगरानी में ईवीएम की कमीशनिंग व मॉकपोल हो रहा है।
ग्वालियर जिले में 1680 और संसदीय क्षेत्र में कुल 2289 मतदान केन्द्र
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 2289 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के 1680 व शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 609 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इनमें ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के 271, ग्वालियर के 307, ग्वालियर पूर्व के 321, ग्वालियर दक्षिण के 254, भितरवार के 267 व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) में 260 मतदान केन्द्र हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शिवपुरी जिले के करैरा (अजा) में 310 व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 299 मतदान केन्द्र शामिल हैं। शिवपुरी जिले के इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिये ईवीएम कमीशनिंग का काम शिवपुरी जिला मुख्यालय पर हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।