सीहोरः कलेक्टर-एसपी ने कुबेरेश्वर धाम की तैयारियों का लिया जायजा

सीहोरः कलेक्टर-एसपी ने कुबेरेश्वर धाम की तैयारियों का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः कलेक्टर-एसपी ने कुबेरेश्वर धाम की तैयारियों का लिया जायजा


सीहोर, 2 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में 07 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा आयोजन किया जाएगा। आयोजन में श्रद्धालुओं के आगमन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने शनिवार को कुबेरेश्वर धाम में कथा स्थल का निरीक्षण किया। पार्किंग के लिए खेतों का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत सभाग्रह में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। पीने के पानी के लिए जगह जगह पर प्याउ लगाए। प्याऊ एवं अन्य उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था कुएं, बोरवेल और टैंकर द्वारा की जाए। पानी की व्यवस्था के लिए पर्याप्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। शौचालय, नहाने और साफ-सफाई के लिए जिन वेंडर को काम दिया गया है, उनसे सतत संपर्क करके कार्य समय पर करवाया जाए।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जो श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जाएगा, उसका फुड इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर जाँच की जाए। उन्होंने यहा भी निर्देश दिए कि कथा स्थल के आस पास जो भी दुकानें है, उन पर मिलने वाला समान उचित मुल्य पर मिले इसके लिए खुफिया टीम का गठन किया जाए जो कथा स्थल के पास की दुकानों पर विक्रय की जाने वाली सामग्री के दम पर नजर रखे।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क का निमार्ण गुणवत्ता पूर्ण समय सीमा में हो जाये, जिससे की श्रद्धालुओं को आवागमन में समस्या न हो । इसके साथ ही कथा स्थल पर आवश्यकता अनुसार बेरीकेटिंग की जाए। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को कुबरेश्वर धाम से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तक आवागमन के लिए वाहनों का किराया निर्धारित करने के लिए कहा। इस दौरान वाहन चालक नशा करके वाहन न चलाए इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम, एम्बूलेंस, स्ट्रेचर, पलंग एवं अस्थायी दवाई के कैंप लगाए जाए। अस्पताल को एर्ल्ट मोड पर रखे एवं स्टॉफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। नगरपालिका को निर्देश दिए कि अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड 24 घंटे उपलब्ध रहे।

कलेक्टर ने वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही पार्किंग शुल्क निर्धारित करने के निर्देश दिए। बस की पार्किंग के लिए 100 रुपए, मोटरसाइकिल के लिए 5 रुपए, कार के लिए 30 रुपए, ऑटो के लिए 10 रुपए निर्धारित किया गया है। अवैध पार्किंग की शिकायत के लिए आरटीओ मोबाईल नंबर 9479925182 पर संपर्क कर सकते हैं।

एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था की जाए एवं खोया पाया के लिए कैम्प बनाए जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकरियों को वायरलैस उपलबध कराए जाए और उन्हें उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story