विदिशाः कलेक्टर- एसपी ने मतगणना स्थल का जायजा लिया
विदिशा, 03 जून (हि.स.)। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सोमवार को विदिशा के जाफरखेड़ी स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय मतगणना स्थल पहुंचकर मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम सहित अन्य कार्यों का संयुक्त रूप से जायजा लिया। उन्होंने विदिशा लोकसभा निर्वाचन की मतगणना हेतु विधानसभा वार निर्धारित कक्षों में किए गए प्रबंधों का कक्षा में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना कक्षों में किए गए प्रबंधों का बारीकियों से अवलोकन कर अनेक बिंदुओं की पूर्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही मतगणना कार्य में संलग्न कर्मियों तथा पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनका मनोबल भी बढाया।
कलेक्टर वैद्य ने मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के नियुक्त होने वाले गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था के लिए तय किए गए पैरामीटर, विधानसभा वार गणना अभिकर्ताओं को कक्षों में पहुंचने के लिए निर्धारित मार्ग जारी होने वाले कार्ड पास तथा समय अंतराल पर उन्हें दिए जाने वाले नाश्ते के प्रबंध तथा वितरण के लिए क्या मापदंड निर्धारित हैं के संबंध में निर्देश दिए।
कंट्रोल रूम के अलावा मीडिया कक्ष में किए जाने वाले प्रबंधों के लिए भी निर्देश दिए। मीडियाबंधुओं के लिए बैठक व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, भोजन सहित मीडिया कक्ष तक पहुंचाने के लिए मीडिया के साथियों के लिए तय मार्ग के अलावा मीडिया प्रकोष्ठ कक्ष में किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मतगणना समाप्ति तक सभी व्यवस्थाओं के साथ मेडिकल टीम उपस्थित रहेंगी। पर्याप्त संख्या में ओआरएस के पैकेट रखे जाएंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर सभी को वितरित किए जा सकें।
कलेक्टर वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने भ्रमण के दौरान सीसीटीवी के लाइव प्रसारण व्यवस्था का अवलोकन किया साथ ही अभ्यर्थियों के द्वारा सीसीटीवी के अवलोकन हेतु नियुक्त कर्मचारियों से संवाद किया और प्रसारण के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं हेतु किए गए प्रबंधों का जायजा लिया और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चाक-चैबंद व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।