आगरमालवाः 12 अगस्त को निकलेगी बैजनाथ महादेव की शाही सवारी, कलेक्टर-एसपी ने किया मार्ग का पैदल भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवाः 12 अगस्त को निकलेगी बैजनाथ महादेव की शाही सवारी, कलेक्टर-एसपी ने किया मार्ग का पैदल भ्रमण


आगरमालवाः 12 अगस्त को निकलेगी बैजनाथ महादेव की शाही सवारी, कलेक्टर-एसपी ने किया मार्ग का पैदल भ्रमण


आगरमालवा, 8 अगस्त (हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की

शाही सवारी श्रावण माह के चौथे सोमवार, 12 अगस्त को परंपरागत रूप से धूमधाम के साथ निकाली

जाएगी, शाही ठाट-बाट से नगराधिपति बाबा बैजनाथ महादेव अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ प्रजा

का हाल जानने नगर भ्रमण पर आएंगे। शाही सवारी के दौरान व्यवस्थाओंको चाक-चौबंद करने के उद्देष्य से आगरमालवा कलेक्टर

राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को संयुक्त रूप

से सवारी मार्ग का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सवारी मार्ग की अव्यवस्थाओं

को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने सवारी मार्ग

में विद्युत तारों के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि सवारी

मार्ग में जहां भी केबल नीचे है, वहां शीघ्र ऊंची करवाई जाए, किसी भी स्थान पर विद्युत

तार नीचे झूलते हुए नहीं रहें, नगर पालिका पूरे मार्ग की साफ-सफाई करवाएं, सड़क पर गढ्डे

आदि हो तो भरवाया जाएं, पूरे मार्ग में कही भी निर्माण कार्य के लिए रेत, गिट्टी आदि

हो तो तत्काल हटवाई जाए, मार्ग के जर्जर भवनों को चिन्हित कर लें, मार्ग में पड़ने वाले

तालाब, कुएं, बावड़ी के आसपास बैरिकेडिंग करवाई जाकर, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सवारी मार्ग में लगने वाले स्टॉलों को सूचीबद्ध करे, सभी

स्टॉल व्यवस्थित ढंग से लगे जिससे की किसी प्रकार से आवाजाही प्रभावित नहीं हो, सवारी

के साथ चलने वाली झांकियो का क्रम निर्धारित कर शामिल करे एवं निर्धारित क्रम में ही

चलने के लिए आग्रह किया जाये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शाही

सवारी के दिन वितरण हेतु निर्मित होने वाली भोजन प्रसादी की गुणवत्ता जांच करें। इस

दौरान उनके साथ एडीएम आरपी वर्मा, एएसपी निशा रेड्डी, एसडीएम किरण बरबडे, सीएसपी

मोतीलाल कुशवाह, पीओडूडा पवन फूलफकीर, एसडीओपी, तहसीलदार आलोक वर्मा सहित संबंधित प्रशासनिक

अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगराधिपति बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी, सोमवार

12 अगस्त को परम्परागत रूप से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निकाली जाएगी। अध्यक्ष प्रबंध

समिति व एसडीएम किरण बरवड़े ने बताया कि शाही सवारी के दिन दोपहर एक बजे मंदिर प्रांगण

में आरती होगी, इसके पश्चात् सवारी मंदिर प्रांगण से रवाना होकर दोपहर दो बजे छावनी

नाका पहुचेगी, यहां से नगर भ्रमण प्रारंभ होगा, इसके तहत सवारी दोपहर साढ़े तीन बजे

छावनी झण्डा चौक, चार बजे रातडिया तालाब, संध्या छह बजे गोपाल मंदिर चौक, साढ़े सात

बजे सरकार बाडा, रात्री नौ बजे हाटपुरा, रात्रि दस बजे पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी,

जहां आरती उपरांत सवारी का समापन होगा। वही श्रृद्धालु भक्तजनों के लिये प्रसादी के

रूप में भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story