जबलपुरः कलेक्टर-एसपी ने गौरीघाट पहुंचकर लिया नर्मदा जयंती की व्यवस्थाओं का जायजा
जबलपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने गुरुवार देर शाम नर्मदा जयंती कार्यक्रम के लिए गौरीघाट में किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नर्मदा जयंती पर आवागमन को व्यवस्थित रखने तैयार किये गये ट्रेफिक प्लान का सख्ती से पालन कराने की हिदायत दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेंडे एवं एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
नर्मदा जयंती के मद्देनजर प्रशासन द्वारा श्रृद्धालुओं की सुविधा देखते हुये गौरीघाट में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है। जगह-जगह बेरीकेटिंग की गई है। गौरीघाट पर मोटर वोट एवं सुरक्षा उपकरणों सहित गोताखारों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया जा रहा है। अपात स्थिति से निपटने एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम भी यहां मौजूद रहेगी। महत्वपूर्ण सूचनाओं को प्रसारित करने के लिये समुचित संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जा रहे हैं। जगह-जगह चिकित्सा दल तैनात रहेंगे। उमाघाट, झंडाचौक एवं भटौली विसर्जन कुण्ड पर कंट्रोल रूम बनाये गये है। नर्मदा जयंती पर घाट पर भण्डारा लगाने और प्रसाद वितरण की किसी को अनुमति नहीं होगी। घाट पर प्रसाद वितरण तथा आतिशबाजी को भी प्रतिबंधित किया गया है। गौरीघाट सहित नर्मदा के सभी घाटों पर नावों के संचालन पर रोक लगाई गई है।
नर्मदा जयंती के दिन शहर की ओर से गौरीघाट आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन अवधपुरी नाके से होते हुये गेट नम्बर दो से दशहरा मैदान में पार्क होंगे। रेतनाका एवं अवधपुरी से आगे वाहनों का ग्वारीघाट क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यहां से पैदल चलकर ही उमाघाट जाया जा सकेगा। इसी प्रकार बिलहरी, तिलहरी और भटौली की ओर से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन गीताधाम के सामने के मैदान में पार्क किये जा सकेंगे। नर्मदा जयंती पर झण्डा चौक गौरीघाट से उमाघाट तक मां नर्मदा के दर्शन करने जाने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर मार्ग पर बरीकेटिंग की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।