सागरः उल्दन बांध प्रभावितों के बीच पहुंचे कलेक्टर-एसपी, चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

सागरः उल्दन बांध प्रभावितों के बीच पहुंचे कलेक्टर-एसपी, चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
सागरः उल्दन बांध प्रभावितों के बीच पहुंचे कलेक्टर-एसपी, चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं


- कलेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को होगा निराकरण

सागर, 22 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी गुरुवार को उल्दन बांध प्रभावितों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत मसवासी में चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी और हर संभव निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी बांध प्रभावित अपने अपने दस्तावेज लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां सभी दस्तावेजों की जांच कर मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी प्रभावितों से कहा कि आप सभी के साथ प्रशासन है। आपको चिंता करने की आवश्कता नहीं है। आपकी सभी मांगो पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। शासन स्तर पर भी आपकी सभी मांगों से अवगत कराया गया है। कलेक्टर आर्य ने सभी बांध प्रभावितों से कहा कि शासन को अवगत कराने के बाद शासन ने आपकी सभी मांगों को गंभीरता से लिया है और शीघ्र ही आपकी मांगों का निराकरण होगा।

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि आप सभी अपने-अपने बैंक खातों को अपडेट कराएं और उसकी छाया प्रति प्रस्तुत करें, जिससे अवार्ड की राशि हस्तांतरित की जा सके। उन्होंने सभी प्रभावितों से कहा कि आप सभी अपने मूल दस्तावेज एवं आवश्यक जानकारी लेकर शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में उपस्थित रहे, जिससे आप सभी की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सभी बांध प्रभावितों ग्रामवासियों से अपील की कि आप कानून अपने हाथ में न लें। आपके साथ संपूर्ण पुलिस एवं जिला प्रशासन है। आपकी सभी मांगों पर विचार कर उनका निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम संदीप सिंह परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके, एसडीओपी शिखा सोनी, अनिरुद्ध आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story