कलेक्टर-एसपी ने ग्वालियर व्यापार मेला एवं संगीत समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण

कलेक्टर-एसपी ने ग्वालियर व्यापार मेला एवं संगीत समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर-एसपी ने ग्वालियर व्यापार मेला एवं संगीत समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण


ग्वालियर, 19 दिसंबर (हि.स.)। ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही ग्वालियर दुर्ग पर 26 दिसम्बर को 1500 तबला वादक अपनी प्रस्तुति देंगे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने विभागीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को मेला परिसर और ग्वालियर दुर्ग पर पहुँचकर आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने मेला प्राधिकरण के अधिकारियों और मेला सचिव को निर्देशित किया है कि मेले में साफ-सफाई के साथ ही मेले की सभी व्यवस्थायें समय से हों, यह सुनिश्चित किया जाए। मेले में आने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही देश भर से आने वाले व्यापारियों को भी ग्वालियर व्यापार मेले में बेहतर सुविधायें उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जाए। मेले में यातायात, सुरक्षा और पार्किंग के प्रबंधन भी अच्छे से किए जाएँ। अग्नि सुरक्षा के लिये सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद हों।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने 26 दिसम्बर को ग्वालियर दुर्ग पर 1500 तबला वादकों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति की व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होंने कहा कि तानसेन समारोह के अंतर्गत भी इस वर्ष ग्वालियर में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आने वाले कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने के लिये बेहतर माहौल मिले यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्थायें भी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए गए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाहर से आने वाले तबला वादकों को ठहराने के लिये ग्वालियर दुर्ग स्थित गुरूद्वारे में की गई व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम अंजू अरूण कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार सहित राजस्व, पुलिस, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story