मप्र विस चुनावः कलेक्टर-एसपी ने एसएसटी चैक पोस्ट का किया निरीक्षण
सीहोर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिलेभर में चैक पोस्ट स्थापित कर अन्य जिलों आने वाले वाहनों की चैकिंग स्थैतिक निगरानी दल द्वारा की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने मंगलवार को जिले की सीमाओं पर लगे एसएसटी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और एसएसटी दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को सभी वाहनों की गहनापूर्वक चैकिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने मंगलवार को बुधनी विधानसभा के लाड़कुई, छीपानेर, रेहटी एवं बुधनी में लगाए गए एसएसटी नाको का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुएं जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो, उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए जब्त करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और आचार संहिता का उल्लंघन सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नाके बनाकर एसएसटी (स्थेटिक सर्विलेंस टीम) तैनात की गई हैं। साथ ही एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) और वीएसटी (वीडियो सर्विलेंस टीम) भी काम कर रही हैं। इन टीमों में सेक्टर अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल शामिल किया गया है।
कलेक्टर-एसपी ने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण
निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन के पश्चात 21 अक्टूबर से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर 2023 दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुविभागीय कार्यालय में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय, हेल्पडेस्क, नाम निर्देशन पत्र में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों, व्यय लेखा दल सहित अन्य दलों की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।