अनूपपुर: कलेक्टर की पहल रंग लाई, नीट की परीक्षा में जिले के 11 विद्यार्थी हुए चयनित
अनूपपुर, 6 जून (हि.स.)। शिक्षा के महत्व को समझते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर जिले के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य गढ़ने के उद्देश्य से जिले के चार विकासखंड मुख्यालय अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी में नीट एवं जेईई निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था प्रारम्भ की थी तथा देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं से नीट की ऑनलाइन सेलेब्स एवं क्लासेस की भी व्यवस्था कराई है। कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के निर्देशन में यह पहल रंग लाई तथा विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान से जिले के 11 विद्यार्थी नीट की परीक्षा में चयनित हुए। जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग क्लास के संचालन में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सरिता नायक, क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों व विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
नीट चयनित विद्यार्थियों में शासकीय एकलव्य मॉडल छात्रावास स्कूल अनूपपुर के छात्र कृष्ण सिंह मरावी एवं छात्रा भारती पड़वार, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर की छात्रा द्रौपदी देवी एवं टिंकल देवी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उत्कृष्ट अनूपपुर की छात्रा आरती पटेल एवं अंतरा पटेल, शासकीय हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट कोतमा के छात्र सुभाष कुमार महरा, शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा की छात्रा रिया साहू, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ की छात्रा पूजा देवी, शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल जैतहरी के छात्र प्रभात विश्वनाथ एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लखौरा की छात्रा आहुति मर्दन मरावी के नाम शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।