ग्वालियरः भीषण गर्मी में कलेक्टर की पहल, जरूरतमंदों के सारथी…..

ग्वालियरः भीषण गर्मी में कलेक्टर की पहल, जरूरतमंदों के सारथी…..
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः भीषण गर्मी में कलेक्टर की पहल, जरूरतमंदों के सारथी…..


ग्वालियर, 28 मई (हि.स)। अपने काम से कलेक्ट्रेट पहुंच रहे आम लोगों के बीच “सारथी” की चर्चा प्रमुखता से छाई हुई है। मंगलवार को सुबह से ही सूर्य देवता के तेवर कुछ ज्यादा ही तेज थे। साथ ही झुलसाने वाली लू भी चल रही थी। ऐसे में चलने-फिरने में कठिनाई महसूस करने वाले लोगों को पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट तक पहुंचाने के लिए मुख्य द्वार पर जब “सारथी” वाहन खड़े मिले तो जरूरतमंद लोगों के चेहरे आश्चर्ययुक्त खुशी से चमकने लगे।

प्राय: हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिले के दूर-दराज के इलाकों से लेकर शहर के दूरस्थ बस्तियों के लोग अपने काम से बड़ी संख्या में पहुँचते हैं। कलेक्ट्रेट आने वालों में दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं गर्भवती महिलायें भी शामिल रहती हैं। चलने-फिरने में कठिनाई महसूस करने वाले लोगों को गर्मी के इस मौसम में कलेक्ट्रेट की पहाड़ी चढ़ने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने पहल कर जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं गर्भवती महिलाओं के लिये टमटम (ई-रिक्शा) की व्यवस्था कराई है। इन वाहनों को “सारथी” नाम दिया गया है। “सारथी” वाहन हर मंगलवार को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट की तलहटी में स्थित मुख्य द्वार पर उपलब्ध रहेंगे। मंगलवार 28 मई से “सारथी” वाहन सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक इन वाहनों ने जरूरतमंदों को कलेक्ट्रेट तक और काम के बाद वापस नीचे पहुँचाने में मदद की।

ई-रिक्शा में बैठकर कलेक्ट्रेट की पहाड़ी पर पहुँचे गदाईपुरा निवासी वरिष्ठ नागरिक रामदीन और गोल पहाड़िया से आईं सावित्री देवी बोलीं कि हम असहाय लोगों को “सारथी” ने बड़ा सहारा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story