भोपालः कलेक्टर ने की अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की समीक्षा

भोपालः कलेक्टर ने की अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः कलेक्टर ने की अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की समीक्षा


भोपाल, 9 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जनजाति विभाग, भोपाल के सहायक आयुक्त सुधीर श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, भोपाल के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, छात्रावास में शासन की योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली कोचिंग एवं शिक्षा की गुणवत्ता उच्च स्तर की हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए। विभाग के द्वारा संचालित छात्रावास में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो एवं उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन का भी समय सीमा में निराकरण करें।

कलेक्टर ने कहा कि ऐसे छात्रावास जिसमें छात्राएं अध्ययतनरत हैं उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में हॉस्टल एवं स्कूलों का निरीक्षण किया जाए। छात्राओं के हॉस्टर्ल्स में महिला अधिकारी ही निरीक्षण के लिए प्रवेश करेंगी। पुरूष अधिकारी किसी भी गर्ल्स हॉस्टल में प्रवेश नहीं करेंगे। विभाग के अंतर्गत जारी निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। विभाग के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र - छात्राओं को अनेक सुविधा उपलब्ध करा रही है जिससे सभी को समान अवसर उपलब्ध हो और रोजगार के सथ समाज में अपने लिए विशेष स्थान बना सकें।

सहायक आयुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल जिले में विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं अनुसूचित जाति के लिए ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय एवं कुल 56 छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें से 48 अनुसूचित जाति एवं 8 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिसमें कुल 2520 सीट स्वीकृत हैं जिसमें लगभग 2200 प्रवेश दिए गए हैं जबकि जनजाति वर्ग के लिए संचालित 8 हॉस्टल में 500 सीटें स्वीकृत है जो कि शत-प्रतिशत प्रवेशित है। भोपाल जिले में अनुसूचित जाति के लिए बड़वई में 180 सीट छात्रावास का निर्माण जारी है, इसके साथ कटारा हिल्स में 100 सीटर बाबू जग जीवन राम बालिका छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है, इसके साथ ही 50-50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास एवं महाविद्यालयीन बालक छात्रावास निर्माणाधीन है।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग भोपाल द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल जिले में सभी वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में आगामी 2 माह में विभाग टीम बनाकर सर्वे कराएं एवं दिव्यांगजन का आई डेन्टीफिकेशन करें एवं प्राप्त डेटा के आधार पर सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करें साथ ही शिविर लगाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाए और अपात्र व्यक्तियों को कोई लाभ तो नहीं मिल रहा है, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सहायता से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहें एवं अपात्र को बाहर किया जाए। विभाग के द्वारा कोई भी पात्र व्यक्ति का आवेदन लंबित न रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने नशामुक्ति के लिए सामाजिक न्याय स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, पुलिस, एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वृहद रूप में अभियान चलाकर जागरूकता करें। स्कूल, कॉलेजों में बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव एवं होने वाले शारीरिक, मानसिंक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में जनजागरूकता करें एवं जिले में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स आईडेंटीफिकेशन के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करें। इसी प्रकार भोपाल जिले को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार कर मैदानी रूप से कार्य करने की जरूरत है, जिसके अगले 7 दिन में विभाग द्वारा कार्य योजना सौंपी जाए। विभाग द्वारा संचालित एवं आर्थिक सहायता वाले वृद्धाश्रम, संस्थाएं, नशा मुक्ति केन्द्र के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का सत्यापन कराया जाए। पेंशन से संबंधित एवं अन्य सीएम हेल्पलाइन का समय-सीमा में निराकरण करें और कलेक्टर के समक्ष साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story