उज्जैनः कलेक्टर ने की राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः कलेक्टर ने की राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा


कहा- नक्शा तरमीम के प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें, खुले हुए बोरवेल की सघन जांच कर उन्हें बंद कराएं

उज्जैन, 3 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति की तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आरसीएमएस में रीडर लॉगिन और पीओ लॉगिन पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराएं। आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों का नियमित रूप से निराकरण किया जाए। उन्होंने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में कैम्प लगाकर नक्शा बाटांकन के प्रकरणों में दावे आपत्ति आमंत्रित कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी और प्लानिंग क्षेत्र में नक्शा तरमीम के प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुले हुए बोरवेल की सघन जांच की जाए। एसडीएम खुले में बोरवेल पाए जाने पर संबंधित को पब्लिक न्यूसेंस का नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बोरवेल बंद कराएं। उन्होंने कहा कि ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड असंगठित और प्रवासी श्रमिकों को राशन वितरण के लिए पात्रता पर्ची प्रदान किया जाना है। सभी जनपद सीईओ और सीएमओ अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर ऐसे समस्त श्रमिकों के आवेदन आमंत्रित करें। ताकि उन्हें निर्धारित समय सीमा में पात्रता पर्ची जारी की जा सके।

समस्त राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए की राजस्व न्यायालय का पूरी पारदर्शीता और अनुशासन से संचालन किया जाए ताकि जन सामान्य की राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकें। सभी राजस्व न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अपने कोर्ट के निर्धारित दिवसों में अनिवार्य रूप से कोर्ट का संचालन करें। पीठासीन अधिकारी द्वारा कोर्ट में पेशी और आदेश की तिथियां से पक्षकारों को अच्छे से अवगत कराएं। बिना सक्षम अनुमति के कोर्ट के दिन अनुपस्थित ना रहे। जिला मुख्यालय से राजस्व न्यायालयों के संचालन की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने ई कोर्ट का संचालन शुरू किए जाने के संबंध में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे उपस्थित रहे। समस्त एसडीएम,तहसीलदार , जनपद सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story