ग्वालियरः कलेक्टर ने की गेहूं, सरसों एवं चने के उपार्जन की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
ग्वालियर, 27 मार्च (हि.स.)। जिले में चना, सरसों एवं गेहूँ के उपार्जन के लिये निर्धारित किए गए उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिये गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया व पानी की व्यवस्था अवश्य की जाए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को जिले में उपार्जन के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार सहित कृषि विभाग, खाद्य विभाग, कॉपरेटिव बैंक सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समर्थन मूल्य पर चना 5440 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों 5650 रुपये प्रति क्विंटल तथा गेहूँ 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर क्रय किया जाना निर्धारित किया गया है। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त वारदाने की उपलब्धता करने के निर्देश भी दिए गए हैं। गेहूँ का उपार्जन 29 मार्च से 15 मई तक किया जाएगा। गेहूँ के उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 31 मार्च तक होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।