अशोकनगरः कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री के प्रस्तावित चंदेरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

अशोकनगरः कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री के प्रस्तावित चंदेरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगरः कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री के प्रस्तावित चंदेरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा


अशोक नगर, 3 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अशोकनगर जिले की तहसील चंदेरी में 06 मार्च 2024 को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर द्विवेदी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जिन विभागों के विकास एवं निर्माण कार्य के लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रस्तावित है, वे सभी व्यवस्थाएं करें। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ के वितरण की व्यवस्था भी की जाए।

उन्होंने सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि अनावश्यक रूप से बिजली के तारों को दुरूस्त किया जाए। बैठक में कलेक्टर द्विवेदी ने सभास्थल,हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की व्यवस्था, उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, मंच व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था,चिकित्सा सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्वों का समय-सीमा में तत्परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हेलीपेड, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन, संयुक्त कलेक्टर सोनम जैन,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एनएस नरवरिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। वर्चुअल रूप से एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ जुडे हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story