ग्वालियरः यूपीएससी में चयनित मान्या चौहान को कलेक्टर ने निवास पर पहुंचकर दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः यूपीएससी में चयनित मान्या चौहान को कलेक्टर ने निवास पर पहुंचकर दी शुभकामनाएं


ग्वालियर, 17 अप्रैल (हि.स.)। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2023 के फाइनल परिणाम में ग्वालियर की मान्या चौहान ने 84वीं रैंक से सिलेक्शन पाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने न केवल अपने परिवार का बल्कि ग्वालियर का नाम भी रोशन किया है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार की शाम को मान्या चौहान के निवास पर पहुँचकर उन्हें बधाई दी और उनके माता पिता को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी।

कलेक्टर रुचिका चौहान बुधवार को महल गाँव स्थित मान्या चौहान के निवास पर पहुँची। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा -2023 में सिलेक्ट होने पर मान्या को बधाई दी और भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत के साथ अपने जीवन को सफल बनाने की शुभकामनाएँ भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story