राजगढ़ः कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

राजगढ़ः कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण


बोले- आमजन को उपलब्ध हो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

राजगढ़़, 5 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डो में पहुंचकर उपचार व्यवस्थाएं देखी। ओपीडी में आ रहे मरीजो के लिए उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध हों। डेंगू एवं मौसमी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य अमला सजग रहे। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के निर्माणधीन नवीन भवन का भी बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों के लिए दवा वितरण व्यवस्था का दवा वितरण कक्ष में पहुंचकर अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि दवा वितरण व्यवस्था मरीजों के लिए सुविधाजनक हों। दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रहे। उन्होंने अन्य उपचार सामग्री की उपलब्धता की भी मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपचार करने आए मरीजों से भी चर्चा की।

कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि चिकित्सकों के ओपीडी में बैठने का सुव्यवस्थित शडूयल तैयार किया जाए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के निर्माणाधीन नवीन भवन का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन के पीछे पानी निकासी को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। ट्रामा सेंटर में आवष्यक सामग्री की जरूरत पर भी सिविल सर्जन से चर्चा की। नवीन जिला अस्पताल भवन में विभिन्न स्वास्थ्य ईकाईयों की शिफ्टिंग पर भी स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा नवीन भवन की निर्माण एजेंसी को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए पाबंद किया गया।

सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण का निरीक्षण

कलेक्टर दीक्षित ने अपने भ्रमण के दौरान सीएम राईज स्कूल के निर्माणधीन भवन स्थल पर भी पहुचें। जहां उन्होंने स्कूल के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story