मंदसौर: कलेक्टर ने पशुपतिनाथ से किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
मंदसौर, 16 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के लिए जिले में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विशाल सिंह चौहान, मंदसौर एसडीएम सहित सभी जिलाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर यादव एवं सभी जिलाधिकारी ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सफाई की गई। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में सभी मंदिरों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। रंग एवं लाइट की व्यवस्था की जा रही है। जिले में जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। 22 जनवरी को जिले के सभी मंदिरों पर आयोजन होंगे। एलईडी के माध्यम से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिखाया जाएगा। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 51 हजार दिए जलाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।