उज्जैनः कलेक्टर ने किया शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण

उज्जैनः कलेक्टर ने किया शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः कलेक्टर ने किया शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण


उज्जैनः कलेक्टर ने किया शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण


- निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

उज्जैन, 30 मई (हि.स)। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को उज्जैन शहरी विकास प्राधिकरण अंतर्गत प्रगतिरत विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता देखी। सबसे पहले उन्होंने नानाखेड़ा में लगभग 20 करोड़ की लागत से बना रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रस्तावित विभिन्न आकार की 20 से अधिक दुकानों के स्थान, पार्किंग निर्माण आदि का अवलोकन किया।

इसके बाद कलेक्टर सिंह ने नानाखेड़ा में 9 करोड़ की लागत से बन रहे नैवेद्य लोक ( फूड जोन) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिप्रा विहार और त्रिवेणी के मध्य में शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रगतिरत कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन शहरी विकास प्राधिकरण की संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री शहरी विकास प्राधिकरण नीरज पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण करने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर उन्हें आपसी समन्वय से त्वरित समाधान कराएं। सभी विकास प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय पर पूर्ण हो इसका विशेष रखें। सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, मौके पर जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story