बड़वानीः कलेक्टर ने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का किया निरीक्षण
बड़वानी, 13 जून (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरूवार को ग्राम तलून स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिट्टी का परीक्षण किस प्रकार से प्रयोगशाला में किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
कृषि उप संचालक आरएल जामरे ने बताया कि जिले के सातों विकासखण्डों से कृषकों के द्वारा दी गई नमूने की मिट्टी का परीक्षण इस प्रयोगशाला में पूर्णतः निःशुल्क किया जाता है। मिट्टी परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में विभिन्न मशीने उपलब्ध है, जिनके माध्यम से मिट्टी का परीक्षण कर, 6 से 7 घंटे की प्रक्रिया के उपरांत किसानों को रिपोर्ट दी जाती है। रिपोर्ट में मिट्टी के 12 तत्व 4 मुख्य तत्व एवं 8 सूक्ष्म तत्व की जानकारी दी जाती है।
खाद गोदाम में देखी वितरण प्रक्रिया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ मर्यादित भण्डार केन्द्र तलून का भी निरीक्षण कर, जिला विपणन अधिकारी सुश्री अमिता मोरे से गोदाम में खाद की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होने खाद वितरण की प्रक्रिया का भी निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि किसानों को उनकी नियमानुसार खाद का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाये।
कलेक्टर डॉ. फटिंग ने अपने दौरे के दौरान ग्राम तलून के इंदुभवा कृष ई-फेड फामर्स प्रोड्यूसर कंपनी की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कंपनी के संचालक से एफपीओ की कार्यप्रणाली एवं कितने सदस्य है तथा एफपीओ के द्वारा क्या कार्य किये जाते है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। कंपनी के संचालक ने उन्हे बताया कि उनके वे कृषकों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित करते है, साथ ही वे कृषि में आर्गेनिक दवाईयों का ही विक्रय करते है।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्रों की देखी व्यवस्था
विकासखण्ड ठीकरी के दौरे के दौरान कलेक्टर ने ग्राम फत्यापुर एवं तक्यापुर के आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने केन्द्र की कार्यकर्ताओ से केन्द्र पर दर्ज बच्चो के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों से यह भी पूछा कि आज उन्होंने नाश्ते में क्या खाया उन्हे नाश्ता मिला या नहीं। इस पर बच्चों ने एक सुर में कहा कि आज उन्हे कढ़ी और खिचड़ी खाई थी। बच्चों के जवाब सुनकर कलेक्टर ने बच्चों से यह भी पूछा कि सुबह से वे केन्द्र पर आकर क्या कर रहे थे, इस पर बच्चों ने उन्हे की गई गतिविधियों को करके दिखाया। बच्चों की सक्रियता पर कलेक्टर ने ताली बजाकर बच्चों का अभिवादन किया। इस दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से बच्चों के लिए केन्द्र में क्या-क्या सामग्री उपलब्ध है, इस बारे में भी जाना।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।