सीहोरः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
- कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा
सीहोर, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले में कोरोना के नए वैरिएंट से आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्डतथा आइसीयू में बेड में की व्यवस्था देखी और जिले में कोविड के मरीज मिलने की स्थिति में उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के चिकित्सकों को निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपकरणों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय के आईसीयू में प्री फेब्रिकेटेड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्था देखी। उन्होंने कोविड संक्रमण से अन्य मरीजों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्री फेब्रिकेटेड आइसोलेशन वार्ड में ही फीवर क्लीनिक बनाने सैम्पल कलेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजो को किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसका भी ध्यान रखे। उन्होंने चिकित्सा स्टॉफ को सभी मरीजो को त्वरित एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया, नोडल अधिकारी डॉ. आरके वर्मा, डॉ. संजूलता भार्गव सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।